Uncategorized

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में उत्साहपूर्ण मतदान महोत्सव: जिला निर्वाचन अधिकारी और विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ शपथग्रहण

Spread the love

मुरादाबाद।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सभागार में लोकसभा चुनाव को लेकर यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्रों में आला अफसर मतदान के प्रति उत्साह और जोश से भर गए। सभागार में मतदाता की शपथ देने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री मानवेन्द्र सिंह ने अपनी उपस्थिति से तिरंगे का झंडा फहराकर वोटर्स के सामने अपनी समर्थन और प्रेरणा प्रकट की। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह के साथ, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अनिल अरुण कुमार दुबे, टीएमयू के डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अजित कुमार, और डिस्ट्रिक्ट आईकन स्वीप, मुरादाबाद श्रीमती रितु नारंग भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन और निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रही। कार्यक्रम में डीएम श्री मानवेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को मतदान करने और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आह्वान किया।

मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित यादव ने अपने भाषण में उत्साह और सामाजिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देते हुए मतदान के महत्व को बताया और छात्रों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इस रोमांचक कार्यक्रम के माध्यम से छात्र लोकतंत्र के महत्वपूर्ण तत्व में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए, वे अपने देश के भविष्य के निर्माण में अहम योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *