Delhi government Delhi New Delhi Uncategorized

अनाधिकृत कालोनियों में सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएगी केजरीवाल सरकार

Spread the love

दीपक शर्मा

नई दिल्ली, 25 मार्च, 2022

दिल्ली सभी अनाधिकृत कालोनियों में मार्च 2023 तक सड़क, सीवर, पानी की पाइप लाइन और नाला बनाने का कार्य होगा पूरा कर देगी केजरीवाल सरकार

– सीएम अरविंद केजरीवाल अनाधिकृत कालोनियों में चल रहे सड़क, सीवर, पानी की पाइप लाइन और नाला बनाने का कार्य की समीक्षा बैठक की

– सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहतर से बेहतर रखने के दिए निर्देश

– अनाधिकृत कालोनियों में सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएगी केजरीवाल सरकार

दिल्ली की अनाधिकृत कालोनियों में रह रहे निवासियों को जल्द ही सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अनाधिकृत कालोनियों ने सीवर, सड़क, पानी की पाइप लाइन और नाला बनाने के चल रहे प्रोजेक्ट्स की आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उच्च स्तरीय बैठक कर समीक्षा की। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सभी अनाधिकृत कालोनियों में मार्च 2023 तक सड़क, सीवर, पानी की पाइप लाइन और नाला बनाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने निर्देश दिए कि अनाधिकृत कालोनियों में चल रहे सभी निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहतर से बेहतर होनी चाहिए और यहां रहने वाले निवासियों को उच्च गुणवत्ता की सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाए।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली सचिवालय में अनाधिकृत कालोनियों में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया, जल मंत्री सत्येंद्र जैन और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विभगीय अधिकारियों से अनाधिकृत कालोनियों में चल रहे सभी विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अनाधिकृत कालोनियों में चल रहे सड़क, सीवर, पानी के पानी की पाइप लाइन, ड्रेनेज आदि कार्य की प्रगति रिपोर्ट को बड़ी गंभीरता के साथ देखा और अधिकारियों को सभी कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में संबंधित अधिकारियों ने सीएम अरविंद केजरीवाल को अवगत कराया कि सभी अनाधिकृत कालोनियों ने सीवर, सड़क, पानी की पाइप लाइन और नाला बनाने का कार्य मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रोजेक्ट पर तेजी के साथ काम चल रहा है और लगातार निगरानी की जा रही है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सभी प्रोजेक्ट का कार्य समय पर पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनाधिकृत कालोनियों में चल रहे सभी निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहतर से बेहतर होनी चाहिए और यहां रहने वाले निवासियों को उच्च गुणवत्ता की सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाए।

अनाधिकृत कालोनियों में सड़क निर्माण के अधिकतर प्रोजेक्ट पूरे

अनाधिकृत कालोनियों में सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग भी काम रहा है। अधिकारियों ने सड़कों एवं नालों की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 459 परियोजनाएं पूरी कर ली हैं, जबकि 278 निर्माणाधीन हैं। विभाग द्वारा कुल 1845.73 किलोमीटर की लंबाई की 18340 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, इनमें से कुल 1542.43 किलोमीटर में से 15638 सड़कों का निर्माण किया गया है। अभी 303.19 किलोमीटर की 2702 सड़कें निर्माणाधीन हैं। वहीं, विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुल 3052.41 किलोमीटर के 30606 नालों का कार्य लिया गया, 2661.23 किलोमीटर लंबाई के 27576 नाले पूरे हो चुके हैं और कुल 391.18 किलोमीटर की लंबाई के लिए 3030 नाले निर्माणाधीन हैं।

अनधिकृत कालोनियों में तेजी से चल रहा विकास कार्य

अधिकारियों ने बताया कि अनाधिकृत कालोनियों में तेजी से काम चल रहा है। नरेला विधानसभा में 23 कालोनियों में 30 प्रोजेक्ट पर कार्य किया जाना है, जिसमें से 22 कार्य पूरे हो चुके हैं। इसी तरह, बुराड़ी में 20 कालोनियों में 64 प्रोजेक्ट में से 38, तिमारपुर के अंतर्गत 5 कालोनियों में 10 प्रोजेक्ट में से 3, बादली के अंतर्गत 11 कालोनियों में 35 प्रोजेक्ट में से 24, बवाना के अंतर्गत 15 कालोनियों में 20 प्रोजेक्ट में से 16, मुंडका के अंतर्गत 41 कालोनियों में 87 प्रोजेक्ट में से 29, किराड़ी के अंतर्गत 35 कालोनियों में 39 प्रोजेक्ट में से 20, सुल्तानपुर माजरा के अंतर्गत 4 कालोनियों में 4 प्रोजेक्ट में से 3, नांगलोई जाट के अंतर्गत 23 कालोनियों में 48 प्रोजेक्ट में से 45, शालीमार बाग के अंतर्गत 3 कालोनियों में 3 प्रोजेक्ट थे, जो पूरे हो गए हैं। इसके अलावा, पटेल नगर के अंतर्गत 5 कालोनियों में 5 प्रोजेक्ट में से 4, विकासपुरी के अंतर्गत 40 कालोनियों में 44 प्रोजेक्ट में से 19, उत्तम नगर के अंतर्गत 41 कालोनियों में 41 प्रोजेक्ट में से 11, मटियाला के अंतर्गत 29 कालोनियों में 49 प्रोजेक्ट में से 21, नजफगढ़ के अंतर्गत 110 कालोनियों में 110 प्रोजेक्ट में से 93, मालवीय नगर के अंतर्गत 2 कालोनियों में 2 प्रोजेक्ट में से एक, संगम विहार के अंतर्गत 10 कालोनियों में 10 प्रोजेक्ट में से 2, बदरपुर के अंतर्गत 38 कालोनियों में 42 प्रोजेक्ट में से 40, ओखला के अंतर्गत 8 कालोनियों में 14 प्रोजेक्ट में से 10, कोंडली के अंतर्गत 4 कालोनियों में 4 प्रोजेक्ट में से 3, लक्ष्मी नगर के अंतर्गत 3 कालोनियों में 3 प्रोजेक्ट में से 1, विश्वास नगर के अंतर्गत 2 कालोनियों में 2 प्रोजेक्ट में से 1, गांधी नगर के अंतर्गत 3 कालोनियों में 4 प्रोजेक्ट में से 3, गोकुलपुर के अंतर्गत 25 कालोनियों में 25 प्रोजेक्ट में से 15, मुस्तफाबाद के अंतर्गत 20 कालोनियों में 20 प्रोजेक्ट में से 16 प्रोजेक्ट पर कार्य पूरे हो चुके हैं। वहीं, मॉडल टाउन, चांदनी चौक, मोती नगर, राजौरी गार्डन, मेहरौली, सीमापुरी, रोहताश नगर और घोंडा के अंतर्गत आने वाली कालोनियों में सभी विकास कार्य पूरा कर लिया गया है।

कालोनियों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी प्रगति पर

अधिकारियों ने अवगत कराया कि अनधिकृत कालोनियों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी काफी प्रगति पर है। नरेला की 5 कालोनियों में पाइपलाइन के 6 प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। इसी तरह, बुराड़ी की 7 कालोनियों में पाइपलाइन के 12, रिठाला की 29 कालोनियों में 31, बवाना की 2 कालोनियों में 2, मुंडका की 7 कालोनियों में 29, सुल्तानपुर माजरा की 1 कालोनियों में 1, राजौरी गार्डन की 3 कालोनियों में 3, विकासपुरी की 41 कालोनियों में 55, उत्तमनगर की 4 कालोनियों में 4, मटियाला की 25 कालोनियों में 25, नजफगढ़ की 38 कालोनियों में 39, मालवीय नगर की 1 कालोनियों में 1, मेहरौली की 4 कालोनियों में 4, अंबेडकर नगर की 10 कालोनियों में 12, संगम विहार की 7 कालोनियों में 9, ग्रेटर कैलाश की 3 कालोनियों में 3, तुगलकाबाद की 13 कालोनियों में 14, बदरपुर की 24 कालोनियों में 31, ओखला की 15 कालोनियों में 18, गोकलपुर की 3 कालोनियों में 3, मुस्तफाबाद की 5 कालोनियों में पाइपलाइन बिछाने के 5 प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है। इस तरह 249 कालोनियों में पाइपलाइन के 306 प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है।

डीएसआईआईडीसी ने भी ज्यादातर विकास कार्य किया पूरा

वर्तमान में, डीएसआईआईडीसी द्वारा 11 विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य किया जा रहा है। जिसमें छतरपुर, देवली, बिजवासन, करावल नगर, द्वारका, पालम, जनकपुरी, पटपड़गंज, कृष्णा नगर, रोहिणी, दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र शामिल है। इसके अलावा, किराड़ी, विकासपुरी, गोकुलपुर और बवाना विधानसभा क्षेत्र में आने वाली कुछ कालोनियों में विकास कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस तरह, डीएसआईआईडीसी को 352 अनधिकृत कालोनियों में विकास कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें से 172 कालोनियों में सड़क और बरसात के पानी की निकासी के लिए ड्रेन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि 69 कालोनियों में कार्य प्रगति पर है और 111 कालोनियों में प्रस्ताविक कार्य के लिए फंड जारी कर दिया गया है और काम तेजी से चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *