
रिर्पोट: विष्णु प्रसाद भिलाला जिला ब्यूरो चीफ राजगढ़
संभागीय वालीबॉल प्रतियोगित संपन्न,जिला मुख्यालय पर उत्कृष्ट खेल मैदान पर संभागीय वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में राजगढ़ और भोपाल जिले की टीम के बीच हुए रोचक मुकाबले में , *टीम राजगढ़ ने सीधे सेटों में भोपाल टीम को पराजित कर विजय हासिल की।*इसके पूर्व दोनों टीमों से जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेंद्र तिवारी, महिला विकास अधिकारी श्री श्याम बाबू खरे ने परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री महेंद्र परमार ,प्राचार्य श्री महेश गुप्ता, खेल शिक्षक श्रीउपेंद्र परमार, श्री रवींद्र तोमर, कोच श्री फिरोज लोधी,श्री अरविंद बंसल, श्रीअरुण साहू, श्रीअजय बडोनिया,श्री दीपक जाट एवं खिलाड़ी मौजूद थे।


