
रिपोर्ट: हरीश कुमार मुंदेरिया
प्रो श्री राम जटिया जी होंगे पचोर कॉलेज के नए प्राचार्य:मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग आयुक्त कार्यालय के आदेश अनुसार प्रोफेसर श्री राम जटिया सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी अब वीर सावरकर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पचोर के नए प्रभारी प्राचार्य होंगे शासन के आदेश अनुसार वर्तमान प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर आर के गुप्ता ने सोमवार को विधिवत रूप से संस्था का प्रभार प्रोफेसर श्री राम जटिया जी को सौंप दिया एवं प्रोफेसर जटिया जी को बधाई दी ,प्रोफेसर गुप्ता ने विगत चार वर्षो में संस्था के प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्य करते हुए मिले सहयोग के लिए समस्त स्टाफ, जन भागीदारी समिति अध्यक्ष एवं सदस्य गण, पत्रकार बंधु, उच्च अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों ,अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया एवं आशा व्यक्त की की नए प्राचार्य प्रोफेसर जटिया जी के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय नहीं ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगा