Ankhon Dekhi Delhi Delhi & NCR Devotional East Delhi Exclusive Local Social State's Uncategorized धर्मार्थ धार्मिक नई दिल्ली राज्य विशेष स्थानीय

यमुना विहार के बी- ब्लॉक श्री सनातन धर्म मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा,समस्त सनातन समाज आमंत्रित।

Spread the love

दिल्ली- दीपक शर्मा/राजकुमार

यमुना विहार के बी- ब्लॉक श्री सनातन धर्म मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया है। पहले दिन कथा माहात्मय का व्याख्यान करते हुए कथावाचक प्रेमनिधि जी ने कहा कि रामकथा हमें आदर्श के साथ जीवन जीने के तरीके सिखाती है और श्रीमद् भागवत महापुराण हमें मरना कैसे है ये सिखाती है। भागवत महापुराण में भक्त को मरने से पहले क्या कर्म करे कि अपनी मुक्ति को प्राप्त कर कर सके उस सुगम मार्ग का मार्गदर्शन केवल भागवत महापुराण में मिलता है। भगवान की भक्ति से मोक्ष की प्राप्ति करने का सबसे सरल उपाय भागवत श्रवण और संकीर्तन है।

श्री सनातन धर्म मंदिर यमुना विहार बी ब्लॉक में कथावाचक आचार्य प्रेम निधि जी महाराज (गोवर्धन धाम ) द्वारा श्रीमद् भागवत कथा 28 तारीख तक सुनाई जाएगी ,जिसका आयोजन श्री राधे राधे मित्र मंडल यमुना विहार ,द्वारा किया गया है यह गीता भवन परिसर में किया जा रहा है।

इस भव्य भागवत कथा में मुख्य सहयोगी के रूप में
श्रीमती सरिता तिवारी, रितु तिवारी, नीलम चौहान, वंदना वाधवा, कमलेश गंगवार ,शोभा राणा, विनेश चौधरी ,मनीषा ठाकुर, तरुणा खन्ना, वर्षा शर्मा ,उषा अग्रवाल, मनीषा शर्मा
और इंद्रजीत चौहान ,भरत तिवारी, प्रदीप ठाकुर, आदर्श अग्रवाल ,मनोज कुमार,
संरक्षक के रूप में मदन गोपाल शर्मा (पूर्व महासचिव)
सोहन लाल गुप्ता (पूर्व प्रधान), चंद्रकांत पांडे एवं
भारती राघव है
भागवत कथा 28 सितंबर तक चलेगी जिसका समय दोपहर 2:00 से 5:00 शाम तक होगा,इसके बाद भण्डारा प्रसाद वितरण किया जायेगा ।
◆◆◆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *