Ankhon Dekhi Central Delhi Central Government Devotional Exclusive Local NCT Delhi New Delhi Social State's Uncategorized धर्मार्थ राज्य विशेष स्थानीय

राहत शिविर सिग्नेचर ब्रिज के पास निशुल्क जांच शिविर कैंप का आयोजन!

Spread the love
दिल्ली/उपू
राजकुमार
दिल्ली के खादर इलाके में रह रहे यमुना किनारे के स्थानीय निवासी क्योंकि अब रहने खाने के लिए परेशानी उठा रहे हैं इसमें दिल्ली सरकार के अलावा अनेकों स्तर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान है
यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण यमुना खादर के क्षेत्र में बाढ़ का पानी आ चुका है बहुत सारे लोग अब सड़कों पर राहत शिविरों में सहारा लिए हुए हैं आज राहत शिविर सिग्नेचर ब्रिज के पास निशुल्क जांच शिविर कैंप का आयोजन किया गया इसमें डॉ अमित कुमार मिश्रा फार्मेसी, गौरतलब है डॉक्टर अमित कुमार मिश्रा अन्य सामाजिक संगठनों आदि से भी जुड़े हुए हैं, डॉ मोहित, डॉ शुभकामना ,ने लोगों की जांच की और दवाइयों का वितरण भी किया अधिकतर बच्चों के आंखों की परेशानी थी और बरसात के मौसम के कारण बच्चों के आंखें आई हुई थी और पेट में दर्द वा खुजली की शिकायत थे महिलाओं को सेनेटरी पेड का वितरण किया गया बच्चों को दत्त मंजन चॉकलेट बिस्कुट का वितरण किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन यमुना विहार की भाजपा नेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मनी बंसल ने किया इस तरह समाज के विभिन्न स्तरों पर लोगों का सामने आकर मानवता के लिए कदम उठाना अपने आप में सराहनीय और प्रशंसनीय है
◆◆◆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *