
मुरादाबाद: पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से अब मैदानी इलाकों में आफत के आसार हैं मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ों में हो रही झमाझम बारिश के कारण रामगंगा का जलस्तर बढ़ गया है। चेतावनी के निशान को पार करने के करीब पानी शहरी आबादी के नजदीक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने भी मुरादाबाद समेत यूपी के तमाम जिलों में झमाझम बरसात का अलर्ट जारी किया है। जिले में बाढ़ कंट्रोल रूम की स्थापना करके बाढ़ चौकियों के स्टाफ को सतर्क कर दिया गया है। उत्तराखंड के साथ पश्चिमी उप्र में हो रही भारी बारिश के कारण जिला मुरादाबाद से गुजरने वाली नदियां उफान पर हैं। मुरादाबाद में रामगंगा, गागन नदी व ढेला नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
मीडिया18 ने रामगंगा के बीच जाकर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट की।