
मुरादाबाद। जैसे जैसे सावन का आखिरी सोमवार करीब आ रहा है वैसे ही पुलिस प्रशासन की गतिविधियां तेज़ हो रही हैं सावन के तीन सोमवार सकुशल संपन्न होने के बाद मुरादाबाद प्रशासन की तैयारियां आगामी आखिरी सोमवार की हैं. इस दौरान महानगर में भारी मात्रा में शिवभक्तों के आने की संभावना है.
इसी क्रम में देर रात तक पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारीगण लगातार सडकों पर रहकर व्यवस्थाओं का जायज़ा ले रहे हैं. गुरुवार देर रात को एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में कटघर थाना क्षेत्र स्थित कोहिनूर तिराहे से दस सराय चौकी तक पैदल मार्च कर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया व कांवड़ लेकर जा रहे शिव भक्तों से संवाद कर उनका हाल चाल जाना. इस दौरान एसपी सिटी ने शिव भक्तों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की व नशे की हालत में वाहन ना चलने की भी अपील की जिसको शिवभक्तों ने सहर्ष स्वीकार किया.
इस दौरान क्षेत्राधिकारी कटघर डॉ॰ अनूप सिंह, कटघर थाना प्रभारी राम प्रसाद शर्मा, चौकी इंचार्ज दस सराय बिजेंद्र सिंह राठी व भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
मीडिया से बात करते हुए एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने क्या कहा ये भी सुनें