Uncategorized

थाना कोतवाली में व्यापारियों संग निगम प्रशासन की बैठक, फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने पर बनी सहमति

Spread the love

मुरादाबाद। महानगर में बढ़ती यातायात व जाम की समस्या और सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम के मद्देनजर आज थाना कोतवाली प्रांगण में एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक अपर नगर आयुक्त अजीत सिंह और क्षेत्राधिकारी कोतवाली सुनीता दहिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें थाना क्षेत्र के व्यापार मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत कई व्यापारी प्रतिनिधि शामिल हुए। गोष्ठी में अपर नगर आयुक्त ने सड़कों के किनारे बने फुटपाथों पर किए जा रहे अतिक्रमण पर चिंता जताते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि फुटपाथों को पैदल यात्रियों के लिए खाली किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्य बाजारों की सड़कों और पटरियों पर सामान रखकर किए जा रहे अवैध कब्जों के कारण न केवल जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है। व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा इस विषय में कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रस्तुत किए गए, जिन पर नगर निगम द्वारा गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। बैठक का उद्देश्य शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा।

नगर निगम ने व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए अपील की कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का सहयोग करें ताकि एक सुव्यवस्थित और सुरक्षित शहर की कल्पना को साकार किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *