National Political State's

मुरादाबाद: पुलिस प्रशासन के साथ प्रत्याशी भी कर रहे स्ट्रॉंग रूम की निगरानी

Spread the love

मुरादाबाद में दूसरे चरण के मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होकर स्ट्रॉग रूम में कैद हो गया है. मण्डी समिति में  बनए गए स्ट्राॅग रूम में सुरक्षा एक ऐसा जान बुना गया है जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता

एसपी सिटी ने किया औचक निरीक्षण

मुरादाबाद जिले की सभी छः विधानसभा में प्रत्याशियों के बीच घमासान हुआ है. अब सभी की किस्मत EVM में कैद है। जिले की सभी EVM को मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की नवीन मण्डी समिति  स्थित स्टाॅग रूम में रखा गया है.

सोमवार दोपहर SP City अखिलेश भदौरिया फोर्स के साथ स्टॉग रूम सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे. SP City के आने के बाद वहां तैनात सुरक्षा कर्मी पूरी तरह से अलर्ट दिखे. इस दौरान उन्होंने मौजूद सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ की साथ ही उनके ठहरने और खानपान की व्यवस्था का भी जायजा लिया.

कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों संग मण्डी समिति स्थित स्ट्रॉंग रूम की निगरानी करते मुरादाबाद देहात से समाजवादी प्रत्याशी हाजी नासिर कुरैशी

प्रत्याशी भी कर रहे निगरानी

मुरादाबाद देहात से समाजवादी के प्रत्याशी हाजी नासिर कुरैशी भी अपनी किस्म्त EVM मशीन के साथ स्टॉग रूम में बंध होने के बाद वहा भी स्टॉग रूम पर होने वाली गतिविधयों पर नज़र बनाए हैं. हाजी नासिर का अधिकांश समय मण्डी समिति स्थित स्ट्रॉंग रूम की निगरानी में मौजूद पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के बीच ही गुज़रता है.

इस दौरान हाजी नासिर का कोई न कोई कार्यकर्ता वहां मौजूद रहता है. वहीं शासन प्रशासन के अन्य अधिकारी भी स्ट्राॅग रूम पर निगरानी कर रहे हैं. मुरादाबाद पुलिस प्रशासन ने भी अब 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *