

मुरादाबाद : नशे के कारोबार पर मुरादाबाद पुलिस का वार जारी है इसी क्रम में थाना मझोला पुलिस ने एक व्यक्ति को भारी मात्रा में नशीली दवाइयों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
बीते शुक्रवार को थाना मझोला पुलिस को उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब अरुण कुमार शर्मा पुत्र नारायण शर्मा को भारी मात्रा में नशे(proxywel spas) के 480 कैप्सूल व 106 नशीले इंजेक्शन (47 bupine injection, 59 penzine injection) बरामद किये। थाना प्रभारी मझोला धनंजय सिंह ने बताया अरुण प्रकाश शर्मा मेडिकल स्टोर संचालक है व काफी समय से इसके काले व्यापार की सूचना मिल रही थी जिसको सूर्यनगर शराब की हट्टी थाना मझोला से भारी मात्रा में नशीली दवाइयों समेत गिरफ्तार किया है व एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. मझोला थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया अरुण के गिरफ्तार होने से क्षेत्र में नशे के करोबार पर अंकुश लगेगा व आगे भी ये अभियान जारी रहेगा. गिरफ्तार करने वाली टीम में मझोला थाना प्रभारी धनंजय सिंह के अलावा जयंतीपुर चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार, आरक्षी राहुल कुमार, आरक्षी दुर्गेश कुमार रहे.