
रिपोर्ट: हरीश कुमार मुंदेरिया/प्रदेश ब्यूरो चीफ
पचोर।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पचोर के द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर योगेश्वर महादेव मंदिर पर आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन दीप प्रज्वलन कर किया गया, जिसमें थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा, पंडित कांता प्रसाद, गिर्राज पाटीदार कनिष्ठ यंत्री एवं पत्रकार बंधु शैलेंद्र शर्मा, सूरज सिंह राजपूत, विक्रम सिंह चौहान उपस्थित हुए।ब्रह्माकुमारी वैशाली दीदी ने मनुष्य जीवन का लक्ष्य बताते हुए कहा की स्वयं की चेतना को जागृत करने से नर से नारायण पद को प्राप्त कर सकता है।ईश्वर एक है वह सत्य है और सत्य ही शिव है शिव ही सुंदर है, जिसको सभी धर्म के लोगों ने स्वीकार किया है क्योंकि सभी धर्म के लोग ईश्वर को ज्योति ,प्रकाश, नूर, बताते हैं,

वह ज्योतिर्बिंदु स्वरूप है, जिसको ज्योतिर्लिंग के रूप में मंदिरों में पूजा जाता है । उन्होंने राजयोग को सर्वश्रेष्ठ योग बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा योग है जिसका अभ्यास करने से हम देवत्व पद को प्राप्त कर सकते हैं। जो प्रतिदिन विद्यालय में निशुल्क सिखाया जाता है।सभी अतिथियों को विद्यालय की ओर से फोटो फ्रेम की भेंट प्रदान की गई।
