
मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के लोकोशेड मोक्ष धाम के पास गत शुक्रवार को हत्या कर लाश फेंकने का मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। लाश की शिनाख्त बदायूँ थाना फैज़गंज के रहने वाले गौरव पुत्र देवेंद्र सिंह के रूप में हुई थी। तहरीर मिलने पर मझोला पुलिस ने अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर मृतक गौरव के मित्र अमित उर्फ बॉबी व उसकी पत्नी कुसुम घटनास्थल के पास ई रिक्शा में सवार दिखे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अमित ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने पुलिस लाईन में घटना का खुलासा करते हुए बताया डेढ़ महीने पहले मृतक गौरव के पुत्र की जन्मदिन की पार्टी में ज़्यादा शराब पीने पर गौरव ने अमित को अपमानित करते हुए घर से भगा दिया था। उसी रंजिश में अमित ने गौरव की गला घोंटकर हत्या को अंजाम दिया था।
एसपी सिटी ने बताया घटना वाले दिन गौरव की पत्नी अपने मायके गयी हुई थी। उसी दिन अमित ने गौरव को अपने घर बुलाकर शराब पिलाई व अपनी पत्नी कुसुम के साथ गौरव की गला घोंटकर हत्या की घटना को अंजाम दें दिया। जिसमें अमित का पूर्व से परिचित ई रिक्शा चालक सोनू उर्फ जयवीर की ई रिक्शा में अमित व कुसुम गौरव की लाश को डालकर साईं अस्पताल के पास झाड़ियों में फेंक दिया। मझोला पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ई रिक्शा व मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
घटना का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी मझोला मोहित चौधरी, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह व मदन कुमार, सिपाही अंकित व अमित कुमार व सर्विलांस सेल से मुख्य आरक्षी अनिल कुमार रहे।