

पांडव नगर क्षेत्र में भी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की टीम लगातार कार्य कर रही है इस टीम के कुछ पदाधिकारी जिसमें मुख्य रूप से महिला कार्यकर्ताओं में सबसे आगे रुखसाना खान का नाम लिया जा सकता है कैंप लगाकर लोगों की सहायता कर रही हैं जागरूकता के अभाव में इस प्रकार से स्थानीय नेताओं की भूमिका लोगों की मदद करने की हो तो विकास दूर नहीं लगता रुखसाना खान के साथ अन्य कई कार्यकर्ता कार्यरत है जिनमें कुछ नाम लिए जा सकते हैं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की टीम के सद्स्यों
में अहम नाम जो इस प्रकार थे ।
रूखसाना ख़ान चैयरमैन खादय सतर्कता समिति पटपड़गंज ,शाकिर अली,दीपक (उर्फ़ संजू),मुस्तफा (उर्फ साजिद),इरशाद अली,शहाबुद्दीन (उर्फ गुल्लू),मोमिन,राज,हुसैन,राज कुमार पटेल,हदीस आदि ।यह प्रचार प्रसार कई दिनों तक चलने की उम्मीद है।