Local Delhi East Delhi

दिल्ली सरकार की इच्छित सब्सिडी लेने की स्कीम कार्यकर्ताओं द्वारा-लोगों को कैम्प सुविधा ।

Spread the love
दिल्ली सरकार की इच्छित सब्सिडी लेने की स्कीम इन दिनों अपने प्रचार के शबाब पर है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी इस स्कीम के तहत जिन व्यक्तियों को सब्सिडी बिजली बिल पर नहीं चाहिए अथवा चाहिए उस पर कार्य कर रहे हैं कार्यकर्ता पदाधिकारी जगह जगह कैंप लगाकर दिल्ली सरकार की इस नई योजना पर लगातार काम कर रहे हैं इस योजना में वह व्यक्ति जो बिजली का बिल देने में सक्षम है और सब्सिडी नहीं चाहते उन्हें रजिस्टर्ड करने की कोई आवश्यकता नहीं है लेकिन वह व्यक्ति जो इस स्कीम का लाभ पहले की तरह उठाना चाहते हैं वह अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप एसएमएस आदि से स्वयं रजिस्टर्ड कर सकते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में कुछ ऐसे लोग जो ऐसा नहीं कर सकते उनके लिए आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने कैंप लगाकर उपरोक्त स्कीम के तहत उन्हें रजिस्टर्ड करने की कवायद को पूरा करने का काम कर रहे हैं आज टीम मनीष सिसोदिया जी द्वारा कैंप लगाया गया इस कैंप में एक कैनोपी और एक साउंड वाला रिक्शा लगाकर बहुत से लोगों के रजिस्ट्रेशन किए

पांडव नगर क्षेत्र में भी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की टीम लगातार कार्य कर रही है इस टीम के कुछ पदाधिकारी जिसमें मुख्य रूप से महिला कार्यकर्ताओं में सबसे आगे रुखसाना खान का नाम लिया जा सकता है कैंप लगाकर लोगों की सहायता कर रही हैं जागरूकता के अभाव में इस प्रकार से स्थानीय नेताओं की भूमिका लोगों की मदद करने की हो तो विकास दूर नहीं लगता रुखसाना खान के साथ अन्य कई कार्यकर्ता कार्यरत है जिनमें कुछ नाम लिए जा सकते हैं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की टीम के सद्स्यों
में अहम नाम जो इस प्रकार थे ।
रूखसाना ख़ान चैयरमैन खादय सतर्कता समिति पटपड़गंज ,शाकिर अली,दीपक (उर्फ़ संजू),मुस्तफा (उर्फ साजिद),इरशाद अली,शहाबुद्दीन (उर्फ गुल्लू),मोमिन,राज,हुसैन,राज कुमार पटेल,हदीस आदि ।यह प्रचार प्रसार कई दिनों तक चलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *