
चामराजपेट में बारिश से परेशान जनता को मिला राहत का सहारा, विधायक ज़मीर अहमद, और सहयोगी अयूब खान और आमिर भाई ने निभाई ज़िम्मेदारी।
रिपोर्टर: रफिउल्ला /बैंगलोर,कर्नाटक
बैंगलोर सिटी में बीते हफ्ते हुई मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। जगह-जगह जलभराव, टूटे हुए सड़कें, बिजली की कटौती और घरों में पानी भर जाने जैसी समस्याओं से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे ज़्यादा असर चामराजपेट क्षेत्र में देखा गया, जहाँ कई इलाकों में लोग अपने ही घरों में कैद होकर रह गए।
इस संकट की घड़ी में चामराजपेट विधानसभा के विधायक बी.ज़ेड ज़मीर अहमद खान, उनके करीबी सहयोगी अयूब खान और स्थानीय समाजसेवी आमिर भाई जनता की मदद के लिए सबसे पहले मैदान में उतरे। इन्होंने बिना किसी प्रचार के दिन-रात मेहनत कर बारिश से पीड़ित लोगों तक राहत पहुँचाई।

चाहे वह खाने-पीने की सामग्री हो, कपड़े, दवाइयाँ या फिर अस्थायी आश्रय – हर ज़रूरत का ख्याल रखा गया। टीम ने खुद जलमग्न गलियों और घरों का दौरा किया, प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर जल निकासी और सफाई के तत्काल निर्देश दिलवाए। जिन घरों में बुज़ुर्ग, महिलाएं या बच्चे फंसे थे, उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया गया।
चामराजपेट की जनता ने इस सेवा भाव के लिए ज़मीर अहमद, अयूब खान और आमिर भाई का दिल से धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे नेता ही असली जनप्रतिनिधि होते हैं, जो मुश्किल वक्त में सबसे आगे खड़े मिलते हैं। लोगों ने यह भी जताया कि वे भविष्य में ऐसे ज़िम्मेदार और जमीनी नेताओं को ही विधानसभा और संसद में भेजना चाहेंगे।
बारिश की आफ़त के बीच जो राहत और सहारा इन लोगों ने दिया, वह इंसानियत और जनसेवा की सच्ची मिसाल बनकर सामने आया।◆◆◆